AMARSTAMBH

नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि,अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर शोक सभा, दुर्गा चालीसा का पाठ कर दी श्रद्धांजलि

जयपुर। गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए नव जन जागृति मंच एवं अन्नपूर्णा नारी संगठन की ओर से शनिवार को जागृति प्रांगण, निवारू रोड पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही दुर्गा चालीसा का पाठ कर ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई। मंच की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह हादसा अत्यंत हृदय विदारक है और इस दुखद घड़ी में मंच एवं संगठन पूरी संवेदनाओं के साथ मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय कवि अब्दुल अयूब गौरी, घनश्याम शर्मा, विपिन सिंह, मोहन जी, पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड मंजू शर्मा, भव्या शर्मा, नमिता अग्रवाल, डॉ. सुरभि सिंह, अर्चना शर्मा, शीला शर्मा, मनीषा शर्मा, सपना राजपूत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल दिवंगतों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि समाज को एकजुट कर मानवता और संवेदनशीलता का संदेश देना भी था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads