AMARSTAMBH

नव नियुक्त जिलाधिकारी जे पी सिंह को पुष्पगुच्छ देकर परिषद ने किया स्वागत

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने नव नियुक्त जिलाधिकारी जे पी सिंह को पुष्पगुच्छ व परिषद का कैलेण्डर देकर कलेक्ट्रेट में स्वागत!अभिनंदन व वंदन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर्मचारी ही करते है।उन्होंने परिषद को आश्वस्त किया कि कर्मचारी व शिक्षकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाएगा।परिषद के प्रतिनिधिमण्डल में प्रमुखरूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,मन्त्री इं.कोमल सिंह,संप्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा,चेयरमैन साहबसरताज,शिक्षक नेता योगेन्द्र कुमार सिंह,दिलीप सैनी,डॉ.प्रिया आनन्द, कलेक्ट्रेट के अध्यक्ष मुन्नाबाबू सैनी,मन्त्री राजेश श्रीवास्तव,जितेन्द्र भट्ट,प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के मन्त्री पारसनाथ,आईटीआई के मनोज झाँ,ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा,उ.प्र.ग्रामीण पंचायतीराज सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष बृजेश सुवाडोर,बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष परवेज़ आलम,सिंचाई विभाग के खण्डीय अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद,माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के गणेश दीक्षित,राज्यकर के ब्रजभार आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads