AMARSTAMBH

नारामऊ के पास कट होने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए एक टीम भेज कर वहां बने कट को तत्काल बंद करा दिया

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ). 16 अप्रैल, 2025 जिलाधिकारी के निर्देश पर आज जनपद में 6 लेन जीटी रोड पर नारामऊ के पास कट होने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए एक टीम भेज कर वहां बने कट को तत्काल बंद करा दिया गया है l जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से यह पता चला कि जनपद में नारामऊ के पास कट होने की वजह से कई दुर्घटनाएं हुई , जिसमें कई लोग हताहत हो चुके हैं। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए आज ही सहायक पुलिस आयुक्त( यातायात) आकांक्षा पांडेय और अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड, लो. नि. वि. अनूप मिश्रा को मौके पर भेज कर उक्त कट को आगामी तीन माह के लिए बंद कर दिया गया हैl अभी यह कार्रवाई तात्कालिक रूप से की गई है, जबकि इन समस्याओं के निराकरण हेतु दीर्घकालिक उपाय किए जाने पर मंथन किया जा रहा है| शीघ्र ही, जनपद के सभी 20 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे|

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads