AMARSTAMBH

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 203 मरीजों का हुआ उपचार

एटा/जलेसर– मंगलवार को N U HM महावीरगंज द्वारा जनता जूनियर पब्लिक स्कूल में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 203 मरीजों की जांच और उपचार किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए और लोगों को बीमारियों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया। जिसमे 88 लोगों की टीबी जांच कर स्क्रीनिंग की गई, 67 लोगो की ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर (बीपी)जांच की गई, 22 लोगो की मलेरिया एवं डेंगू जांच हुई,

कई छोटे बच्चों को आवश्यक टीके लगाए गए।  लोगों को विभिन्न बीमारियों के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

इस स्वास्थ्य शिविर में कई अनुभवी डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं। प्रमुख रूप से डॉ. शुभम चौहान, डॉ. मुकुल कुमार, के.पी. सिंह, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, मीरा शर्मा, सुमन लता, धनंजय कुमार, प्रीति (आशा कार्यकर्ता), कप्तेश (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) सहित अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर जांच और सही इलाज से टीबी, मलेरिया, डेंगू, शुगर और हाई बीपी जैसी बीमारियों को रोका जा सकता है।

N U HM महावीरगंज के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता रहे और समाज स्वस्थ व जागरूक बन सके।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads