AMARSTAMBH

निजी स्कूलों द्वारा लूट के विरोध में कांग्रेस की हुंकार

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को महंगी कॉपी किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर करने के खिलाफ आज कानपुर महानगर और नगर ग्रामीण कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में जोरदार तरीके से आवाज उठाते हुए जिलाधिकारी से वार्ता कर शिकायत पत्र सौंपा और कानपुर के लाखों अभिभावकों को तत्काल न्याय और राहत देने की मांग करी।कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जन और अभिभावक आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए निजी स्कूलों द्वारा लूट बंद करने की मांग करी।जिलाधिकारी से कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि लगातार कानपुर के अभिभावक कांग्रेस पार्टी से स्कूलों द्वारा फीस,किताब और ड्रेस में लूट की शिकायत कर रहे हैं।स्कूलों के नए सेशन शुरू हो गए हैं और लगातार शिकायतें आ रही हैं कि स्कूल कुछ ही दुकानों से महंगी किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए अभिभावकों को फोर्स कर रहे हैं।साथ ही साथ फीस भी बढ़ा रहे हैं।जबकि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कोविड वर्ष की 15 प्रतिशत फीस वापिस करनी थी।कई स्कूलों ने अभी तक फीस वापसी की कार्यवाही तो की नहीं,उल्टा फीस बढ़ा दी है।कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने जिलाधिकारी से मांग रखी कि वे तत्काल इस बात को सुनिश्चित करें कि कोई निजी स्कूल अभिभावकों को प्राइवेट में महंगी किताब और ड्रेस लेने के लिए मजबूर न करें।साथ ही जिन स्कूलों ने अभी तक 15 प्रतिशत स्कूल फीस समायोजित नहीं की वो इस सेशन में समायोजित कर लें। कानपुर के लाखों अभिभावकों को न्याय मिले अन्यथा मजबूरन जनहित में कांग्रेस को सड़क पे उतर कर आंदोलन करना होगा।
महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला,पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा,श्यामदेव सिंह,शंकर दत्त मिश्रा,सुमन तिवारी,सतीश दीक्षित,निजामुद्दीन खान,लल्लन अवस्थी,वीरेन्द्र चतुर्वेदी,मदन गोपाल राखड़ा,राकेश साहू,शांतनु दीक्षित,राम जी दुबे,अजय तिवारी,अजय श्रीवास्तव शीलू,जितेंद्र गिरी,इखलाख अहमद डेविड,सुरेन्द्र भदौरिया,संजय दीक्षित,नदीम सिद्दीकी,हाजी इफ्तिखार अली बेग,भोलानाथ दुबे,संजय बाथम,राज लक्ष्मी,मो वसीक,एजाज रशीद,मो जीशान,चंद्रमणि मिश्रा,मो निजाम,महेंद्र भदौरिया,सौरभ सौजन्य,हर्षित आजाद,चंद्रशेखर सोनकर, के जी गुप्ता,सरदार कर्मजीत सिंह,अमरेंद्र प्रताप सिंह,विजय त्रिवेदी,आशुतोष शुक्ला,विजय गुप्ता,तिलक चंद,राजेंद्र बाल्मिकी,जावेद जमील,कर्मवीर सिंह,मो इश्तियाख, बी के सिंह,मो अबरार,हमजा निहाल,मो मेराज,हाजी रईस,मो अख्तर आदि थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads