दैनिक अमर स्तम्भ
फतेहाबाद (आगरा)। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर महिला मंडल उत्तर क्षेत्र, फतेहाबाद की बहनों ने मानव सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। भीषण गर्मी को देखते हुए हनुमान मंदिर, बाह रोड फतेहाबाद पर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शरबत को कागज के गिलासों में वितरित किया गया ताकि प्लास्टिक के उपयोग से बचा जा सके और पर्यावरण स्वच्छ बना रहे। इस सेवा कार्य में महिला मंडल की अध्यक्ष रेनू संजय अनवारिया के नेतृत्व में शारदा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रिंकी गुप्ता, रेखा गुप्ता सहित अन्य बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही नन्हे सहयोगी सार्थक और श्रेष्ठ ने भी इस पुण्य कार्य में सहभागिता निभाई। समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण का यह सुंदर समन्वय महिला मंडल की ओर से एक प्रेरणादायी पहल रही, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया।
यह खबर बरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा ने दी।

