AMARSTAMBH

निर्जला एकादशी पर हरि ओम जन सेवा समिति ने किया सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत211 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए पानी से भरे मटके, फल, कपड़े व अन्य सामग्री

जयपुर। भीषण गर्मी के बीच विद्याधर नगर क्षेत्र में हरि ओम जन सेवा समिति द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने का पुनीत कार्य किया गया। समिति ने कच्ची बस्तियों में रह रहे 211 जरूरतमंद परिवारों को पानी से भरे हुए 211 मटके वितरित किए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नरेश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल तथा पार्षद सुरेश जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति “नर सेवा ही नारायण सेवा” को मूल मंत्र मानते हुए बीते 20 वर्षों से विभिन्न सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से लगी हुई है। समिति द्वारा प्रतिदिन मां अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन, निर्धन कन्याओं के विवाह, अस्पतालों में जरूरतमंदों का इलाज एवं बच्चों को निःशुल्क शिक्षा जैसे कार्य किए जा रहे हैं। निर्जला एकादशी के अवसर पर केवल मटके ही नहीं, बल्कि आम, केले, चीनी, बर्तन, कपड़े और नगद राशि आदि का भी वितरण किया गया। धार्मिक ग्रंथों में निर्जला एकादशी के दिन प्यासों को पानी पिलाने एवं मटके दान करने को विशेष पुण्यदायक बताया गया है। इस पुण्य कार्य में समिति के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से नरेश जोशी, पंकज गोयल, सरदार रणजीत सिंह (प्रदेश महामंत्री), सुरेश जांगिड़ (जयपुर शहर अध्यक्ष व पार्षद), निखिल शर्मा, पंकज जांगिड़, सुरेंद्र पारीक, नरेन्द्र खटोड़, प्रेमलता प्रजापत, रेशु खंडेलवाल, सोनिया जैन, सीता गोयल, मंजू लता देवी, परमेश्वरी, प्रियंका जैन, बाबूलाल, गोकुल, रामकरण यादव, मनीष अग्रवाल, अशोक चौधरी, डूडमल चौधरी, राजकमल शर्मा, वीरेंद्र पारीक, गोविंद हिंदू, दीपेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र कुमावत, संजय विजयवर्गीय, मुकेश जिंदल, विजय टांक, महेश पारीक, गिरधारी अग्रवाल, नीरज जैन, शशि जैमन, हेमंत अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल, विनोद चौधरी, ऋषि जांगिड़ सहित कई गणमान्यजन एवं समिति कार्यकर्ता शामिल रहे। हरि ओम जन सेवा समिति की यह पहल न केवल समाज सेवा की मिसाल बनी, बल्कि आमजन के लिए भी प्रेरणास्त्रोत रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads