AMARSTAMBH

निर्मल सिंह(पत्रकार)हुए उपमुख्यमंत्री से सम्मानित

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

पत्रकारिता की दुनिया में अपनी ईमानदार लेखनी और निर्भीक रिपोर्टिंग से विशेष पहचान बना चुके वरिष्ठ पत्रकार निर्मल सिंह को एक भव्य समारोह मे सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम दैनिक छत्तीसगढ़ वाच टाइम अखबार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने स्वयं निर्मल सिंह को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की।इस गरिमामयी कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बेलतरा विधायक, बिलासपुर महापौर, मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष और मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए निर्मल सिंह के कार्यों की खुलकर सराहना की।उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस अवसर पर कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है, और जब कोई पत्रकार निडरता, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ काम करता है, तो वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का जरिया बनता है। निर्मल सिंह जी का कार्य इस दिशा में प्रेरणास्पद है।”निर्मल सिंह ने विगत कई वर्षों से समाज के ज्वलंत मुद्दों, ग्रामीण अंचलों की समस्याओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक अनियमितताओं पर निर्भीक रिपोर्टिंग की है। उनकी रिपोर्टों ने कई बार शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर जनहित में आवश्यक कार्यवाही भी करवाई है। वे हमेशा जनता की आवाज को प्रखरता से उठाते रहे हैं।सम्मान प्राप्त करने के बाद निर्मल सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी पत्रकारों के लिए है जो सीमित संसाधनों में भी जनता की आवाज बनने का कार्य कर रहे हैं। मैं इस सम्मान को अपनी जिम्मेदारी और बढ़े हुए उत्तरदायित्व के रूप में लेता हूँ।”कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्तियों ने भी पत्रकारिता की भूमिका पर अपने विचार साझा किए और समाज में निष्पक्ष व जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।इस आयोजन ने न केवल निर्मल सिंह जैसे समर्पित पत्रकार को उचित मंच पर सम्मानित किया, बल्कि समूचे पत्रकारिता जगत को एक प्रेरणा दी कि सच्ची लगन और सेवा भाव से किया गया कार्य निश्चय ही समाज और सरकार दोनों के द्वारा सराहा जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads