महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। शुक्रवार को समर्पण केयर फाउंडेशन एवं सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान के द्वारा नोबेल हॉस्पिटल कानपुर के तत्वावधान मे बैंक ऑफ़ इण्डिया के सामने पनकी मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। एनजीओ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया की शिविर मे संपूर्ण बॉडी का, आँखों का एवं एचआईवी का टेस्ट सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा लोगो का निःशुल्क उपचार किया गया। जिसमे मुख्य रूप से विकास मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अंकिता मिश्रा ने सभी डॉक्टरों की टीम को टीका लगाकर चिकित्सा शिविर को प्रारंभ कराया। शिविर में अनिल मिश्रा, कौशलेन्द्र पाण्डेय, डॉ प्रियंका सिंह, पवन सिंह जनसेवक, अतुल तिवारी, नरेंद्र नागर, अरुण कुशवाहा, संदीप तिवारी, मानी निषाद, अभिनव त्रिवेदी, रमेश चंद्रा, नीता समादार, पूनम गुप्ता, नीरज अग्निहोत्री इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
