महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। ओम जन सेवा संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वार्ड 58 तिवारीपुर में राम अवतार महान सामुदायिक केंद्र (ड्रामा हाल) में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया । इसके साथ साथ और भी ऑपरेशन मुफ्त किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद कैलाश पांडे ने ध्वजारोहणकर किया और कहा कि ओम जन सेवा संस्थान की कानपुर टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमारी संस्था ओम जन सेवा संस्थान के सहयोग से कूल्हे की हड्डी, स्पाइन सर्जरी ,घुटने का ऑपरेशन ,गॉलब्लैडर स्टोन ,कैंसर ,हर्निया, यूट्रस एवं अन्य कोई भी ऑपरेशन संस्था के सहयोग से यह ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त किये जायेगे। इसमें विभिन्न इलाकों से मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि हमारी संस्था विगत 7 साल से लगातार कैम्प लगाकर गरीब, असहाय व ज़रूरतमंदों की मदद करती आ रही है, मोतिया बिंदु का निशुल्क आपरेशन भी किया जायेगा। आपरेशन के साथ साथ तीन दिन की दवा भी निःशुल्क दी जाएगी। साथ ही जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताब और पेंसिल सेट भी दिया गया। इसमें प्रमुख रूप से पार्षद कैलाश पांडे,सीमा अग्रहरि, शैलेंद्र गुप्ता, कपिल पांडे ,मनोज शर्मा, रजनीश पाल, डा० सागर कुमार, पारितोषि मिश्रा, आलोक तिवारी, डाक्टर सपना तिवारी, दीप माला , देवेंद्र सिंह, कुशविंदर कौर, मनअर्शप्रीत सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, आनंद दुबे आदि लोग मौजूद रहे।