
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती पूर्व के तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया गया । आज यह शिविर सुभाष रोड़, देवी गंज, शिव कटरा रोड़, रामा देवी, कांशीराम कालोनी, सनिगवां, भाभा नगर, कुलगांव आदि इलाकों में लगाया गया। जिसमें गरीब, असहाय व ज़रूरतमंदों जनता का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। हजारों लोगों ने शिविर में शिरकत कर डाक्टर टीम से जांच कराई व उचित सलाह मशविरा लिया। इसके साथ साथ और भी ऑपरेशन मुफ्त किये जा रहे है। कानपुर टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
डॉ सुमन ने कहा कि कूल्हे की हड्डी, स्पाइन सर्जरी ,घुटने का ऑपरेशन ,गॉलब्लैडर स्टोन ,कैंसर ,हर्निया, यूट्रस एवं अन्य कोई भी ऑपरेशन संस्था के सहयोग से यह ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त किये जायेगे। इसमें विभिन्न इलाकों से आए मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। सुभाष रोड़ पर स्थित कैंप में डाक्टर की टीम ने बच्चों को आंख व दांतों की जांच की गई। कार्यक्रम ने मोतिया बिंदु का निशुल्क आपरेशन भी किया जायेगा। आपरेशन के साथ – साथ तीन दिन की दवा भी निःशुल्क दी जायेगी। इसमें प्रमुख रूप से डाक्टर सुरभि कुमारी, डॉ सुप्रिया गौतम, सूरज सिंह, मोहन मिश्रा, काशी प्रसाद मिश्रा, कोमल गुलाटी, राजेश कुमार, देवेन्द्र प्रताप सिंह,रण विजय सिंह , प्रेम कुमार गुप्ता, रमेश अग्रहरि, आनन्द प्रकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
