AMARSTAMBH

निषाद समाज के आरध्य, श्रृंगवेरपुर के महाराजा निषादराज गुह्य जी की जयंती मनाई

उन्नाव। (अमर स्तम्भ) गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंद नगर चौकी में धोबिन पुलिया के पास निषाद समाज के आराध्य, श्रृंगवेरपुर के महाराजा निषादराज गुह्य जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं ने उनकी फोटो पर वरमाला चढ़ाकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में मिंटू निषाद राजकिशोर निषाद, चन्द्रपाल निषाद, अखिलेश निषाद, अनिल निषाद, विकास निषाद, बिनू निषाद, सन्दीप निषाद, और अजय निषाद सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। यह जयंती समारोह निषाद समाज के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसमें लोगों ने महाराजा निषादराज गुह्य जी की याद में एकत्रित होकर उनका सम्मान किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads