महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा आपरेशन क्लीन निर्देश 2024 के माध्यम से लम्बे समय से थानों पर खड़े मालमुकद्धमाती /207 एमवीएक्ट/लावारिस वाहनों के निस्तारण के संबंध में आपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में अभियान सम्बन्धी सभी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिनांक 17.01.2025 को थाना बिठूर पर वाहनो की नीलामी होगी।
Post Views: 13