AMARSTAMBH

नेशनल रोड सेफ्टी मंथ के समापन पर डीसीपी ने चलाया जागरूकता अभियान 

महेश प्रताप सिंह 

कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। शुक्रवार दिनांक 31 जनवरी 2025 को जीआईसी चुन्नीगंज में नेशनल रोड सेफ्टी मंथ के समापन के अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं नागरिकों को यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव एवं अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहने एवं उनका पालन करने की अपील की। इस अवसर पर यातायात विभाग के अधिकारी, शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुलिस विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया कि यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads