पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ) । नौतपा को देखते हुए आज ज्येष्ठ माह की दोपहरिया परेशान करने लगी है तापमान बढ़ते क्रम में है। गर्म हवाएं शरीर को झुलसा रही हैं इसी क्रम में आज नौतपा के 9 दिवसीय शरबत वितरण के सात वें दिन पारस राम चुंग फा रेस्टोरेंट के पास, 94-ए, कैंट माल रोड पर मुख्य अतिथि सरनाम सिंह न्यायाधीश कोटा उपभोक्ता फोरम न्यायालय, राजस्थान, द्वारा शरबत वितरण का शुभारंभ हुआ | इस दौरान सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहां कि आज 31 मई 2025 तंबाकू निषेध दिवस हैं, भारत में महिलाओं एवं पुरुषों में तम्बाकू का सेवन एक जटिल मुद्दा है जिसमें सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत कारक शामिल हैं तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रोकथाम और उपचार कार्यक्रमो को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है | मोहनराम चंदानी संपादक दैनिक राष्ट्रीय स्वरूप ने कहां कि लड़कों और लड़कियों में तंबाकू का सेवन एक बढ़ता हुआ खतरा है जो कैंसर रोग को घर घर तक पहुंचाएगी उन्होंने सरकार से तंबाकू पर रोक लगाने की मांग रखी | 9 जीवन प्रसार के डायरेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने कहां कि आप नानाजी देशमुख के साथ रहे हैं आपका अनुभव अलग ही है आगे कहां कि जल ही जीवन है जल से बड़ा दान कुछ भी नहीं है जो यह संस्थाएं मिल जुल कर कार्य कर रही हैं यह बहुत ही पुण्य का कार्य है आज सातवां दिन है और अभी 3 दिन और शरबत बंटना है ऐसी संस्थाओं को और प्रोत्साहन देने की जरूरत है हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं मेरी जहां आवश्यकता हो मैं संस्था के लिए हर समय खड़ा खड़ा हुआ हूं। इसी प्रकार संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहां नव दिवसीय शरबत वितरण का बीड़ा सभी सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर
कार्य चल रहा है उसके लिए बहुत-बहुत सभी को धन्यवाद देता हूं ऐसे ही सामाजिक कार्य करने की सभी को जरूरत है जहां कोई जरूरत पड़ती है उसके लिए मैं हमेशा सहयोगी संस्थाओं के साथ खड़ा हुआ हूं सहयोगी संस्थाएं इस प्रकार रही। 9 जीवन प्रसार सेवा संस्थान (नशा मुक्ति केंद्र) ऑनलाइन न्यूज़ चैनल एसोसिएशन,हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस (न्यूज़ चैनल)राष्ट्रीय स्वरूप (हिंदी दैनिक समाचार पत्र), बावन अवतार टाइम्स (हिंदी समाचार पत्र ) सहयोग संस्थाओं ने जल ही जीवन पर शरबत वितरण किया। भारतीय ऋतु चक्र के हिसाब से जेठ से आषाढ़ यानी कि अप्रैल से जून का मौसम ग्रीष्म ऋतु का होता है जेठ आते ही गर्मी अपने शबाब पर होती है जेठ की दोपहरिया बहुत ज्यादा तपती है पानी बचाने का सबक भी यह मौसम देता है इस मास में जल के दान को पुण्य माना गया है बीमारी से बचने लिए इस मौसम में बाहर कम निकलने की हिदायत दी जाती है। इससे पूर्व मुख्य न्यायाधीश का बैच, पगड़ी श्याम बाबा की फोटो देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही साथ आये अतिथियों को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया | इस मौके पर मोहनराम चांदनी, संपादक हिंदी दैनिक राष्ट्रीय स्वरूप समाचार पत्र,पंडित दिनेश चंद्र शुक्ला, राजेंद्र भक्तानी,राजेश तिवारी, राजेश कश्यप,धर्मेंद्र कश्यप,(एडवोकेट)अंकुर गुप्ता,पंकज त्रिवेदी सीनियर रिपोर्टर,नौशाद, राजकुमार भक्तानी,जय तिवारी, प्रदीप सचान, राजेंद्र भक्तानी,रुपेश अग्निहोत्री, जितेंद्र गौतम, सुनील सिंह, हफीज खान, (फोटो जर्नलिस्ट) राजन सविता, संतोष यादव,अमित गुप्ता,रमजान अली,अमरीश त्रिपाठी,जीतू पांडे,राजीव अवस्थी,आदि लोग रहे।