AMARSTAMBH

पक्षियों के लिए घोंसले और लोगों के लिए शीतलता—पर्यावरण दिवस पर सेवाभाव की मिसाल

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर – झोटवाड़ा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नव जन जागृति मंच एवं अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा जागृति प्रांगण, निवारू रोड पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संदेश दिया गया, बल्कि पक्षियों के लिए घोंसले लगाए गए तथा लोगों को आइसक्रीम का वितरण कर गर्मी से राहत भी पहुंचाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जगाना और पक्षियों के जीवन को सुरक्षित एवं आरामदायक बनाना था। पक्षियों के लिए तैयार किए गए घोंसले विभिन्न पेड़ों पर लगाए गए ताकि गर्मी में उन्हें छांव और आश्रय मिल सके। इस सार्थक आयोजन में प्रमुख रूप से राजेंद्र शर्मा, भरत शर्मा, मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड), भव्या शर्मा, नमिता अग्रवाल, डाॅ. सुरभि सिंह, प्रभा शर्मा, पायल राजवानी, अनीता श्रीवास, पूर्वी साइवाल, प्रिया शर्मा, पूजा सेन, नीरज चौधरी आदि समाजसेवियों एवं पर्यावरण प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगठनों ने मिलकर यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा केवल पौधे लगाकर नहीं, बल्कि जीव-जंतुओं, पक्षियों और समस्त जैव विविधता के संरक्षण से ही संभव है। इस प्रेरणादायक आयोजन की सभी ने सराहना की और संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और सुरक्षित पर्यावरण तैयार करने में अपना योगदान देंगे। प्रमुख समाज सेवी राजेन्द्र शर्मा ने कार्य की सराहना करते हुए सभी से जीवजंतुओं की सेवा करने की अपील की ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads