महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। कमिश्नरेट कानपुर नगर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 27.03.2025 को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा कमिश्नरेट कानपुर नगर के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत पति-पत्नी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान कराया गया। इस दौरान दम्पत्तियों के बीच पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए उन्हें थाने पर बुलाकर काउंसलर के मार्गदर्शन में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता कराया गया। थाना पुलिस एवं परिवार परामर्श केंद्र की पहल से दोनों परिवारों में पुनः आपसी प्रेम और विश्वास बहाल हुआ। समझौते के उपरांत दोनों पक्षों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी-खुशी विदा किया गया।
Post Views: 224