AMARSTAMBH

पत्थर बाजी  पर कसा शिक॔जा, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

अमर स्तम्भ संवाददाता  की खास रिपोर्ट एटा

  एटा/जलेसर  – थाना कोतवाली  पुलिस को मिली सफलता,  कोतवाली  क्षेत्र में बाउंड्री वॉल को गिराकर झगड़ा तथा पथराव किए जाने के मामले में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व में भी  06 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल।

भेजा जा चुका है। 

*घटना का संक्षिप्त विवरण -*

दिनांक 24.11.2024 को जलेसर  कोतवाली क्षेत्र में प्रतिवादी पक्ष द्वारा दरगाह पर निर्माण कार्य को रोककर वादी पक्ष के साथ लाठी डन्डा व हथौडा से लैस होकर बाउन्ड्री तोडकर गिरा देना तथा विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए पथराव किया गया था। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 507/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 352, 351(3), 125, 324(4) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था।

*कार्यवाही का विवरण -*

थाना कोतवाली जलेसर पुलिस द्वारा 09.03.2025 को समय करीब 11.05 बजे उक्त घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त अरशद पुत्र अशरफ़ निवासी मोहल्ला पठानन कस्बा व थाना जलेसर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

*अभियुक्तगण का नाम व पता -*

1.अरशद पुत्र अशरफ निवासी मोहल्ला पठानन कस्बा व थाना जलेसर जनपद एटा।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*

1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह  राघव

2. वरिष्ठ उप निरीक्षक जयवीर सिंह 

3. उप निरीक्षक चंद्रशेखर त्रिपाठी 

4. मुख्य आरक्षी फिरोज खान 

5. आरक्षी शीशपाल 

6. आरक्षी मनोज कुमार

7. आरक्षी मनीष

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads