AMARSTAMBH

पत्रकार के पिता के निधन पर की गई शोक संवेदना

आज़मगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी पांडेय का पूरा गांव निवासी पत्रकार सिद्धेश्वर पांडेय के पिता सेवानिवृत शिक्षक एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोकी नाथ पांडेय निधन बिगत दिनों पहले हो गया है। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 86 वर्षीय त्रिलोकी नाथ पांडेय सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी विचारधारा से जुड़े थे, अपने जीवन के अंतिम दिनों तक उन्होंने सपा का साथ नहीं छोड़ा। वर्ष 2002 में बेसिक शिक्षा से सेवानिवृत हुए थे। सूचना पर सोमवार को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय (राजन), एवं पत्रकार प्रवीण यादव ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ पांडे जी काफी समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काम किए थे, उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads