
अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट एटा
एटा/जलेसर- जनपद की तहसील के निकटवर्ती गांव मुसियार के निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र सोबरन सिंह 2 मार्च 2025 शाम 5:40 अपने भाई सुरेंद्र सिंह के साथ घर पर बैठे थे। गांव निवासी राजेंद्र उर्फ राजू अपने भाई और परिवार सहित घर पर आ गया ।उन्होंने अपने ऊपर चल रहे FIR नंबर 509 / 2018 धारा 354,452, 504 ,506,147 ,148 323 मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया। मना करने पर उक्त लोगों ने पत्रकार राजेंद्र को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उक्त लोग व उसके साथियों ने पूरे परिवार को महिलाओं सहित मारा पीटा व अपमानित किया। तत्पश्चात उक्त राजेंद्र उर्फ राजू ने पत्रकार राजेंद्र व परिजनों के खिलाफ थाना कोतवाली पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है। जलेसर पुलिस ने पत्रकार्यक्रम के खिलाफ 191 (2)191(3 )190,109, 115(2) 131 में आरोपी बनाकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। पत्रकार के भाई सुरेंद्र सिंह को गुमराह कर हल्की धाराओं में कोतवाली जलेसर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है । पत्रकार राजेंद्र को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। धमकी के अनुसार होली के दिन पत्रकार राजेंद्र राजपूत व उसके परिवार को जान से मार दिया जायेगा। पत्रकार ने शासन प्रशासन से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।