
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल पनकी पावर हाउस बाजार में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय पर्व का 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुकानदारों ने मिलजुल कर झंडा दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी व्यापारी वर्ग अपनी संस्थानों को बंद कर झंडा स्थल कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी सहभागिता दिखाई। झंडारोहण करने के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाए और अंत में सभी ने एक दूसरे को मिलकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित रमाकांत मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर व्यापार मंडल के संरक्षक दिनेश बाजपेई, महामंत्री गोरेलाल राजपूत, गुड्डू सचान, एडवोकेट अमर सिंह, दुन्ना मिश्रा , अज्जू चौरसिया, दिनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि पनकी पावर हाउस प्लांट के महाप्रबंधक गोविंद मिश्र को व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो ने पुष्पमाला पहना कर उनका स्वागत किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री ने महाप्रबंधक को अंगवस्त्र पहना कर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की। महाप्रबंधक गोविंद मिश्रा ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान सभा ने भारत शासन अधिनियम 1935 को खत्म कर दिया और भारत को गणतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया इसी दिन भारत एक संप्रभु राष्ट्र बना और लोकतांत्रिक गणराज्य की उपाधि हासिल की गणतंत्र दिवस के दिन ही सभी लोगों को बराबरी का अधिकार और न्याय वादी सरकार मिली कार्यक्रम के अंत मे महाप्रबंधक गोविंद मिश्रा ने पनकी पावर हाउस स्थित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिय।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक रहे उमा शंकर गुप्ता व अज्जू चौरसिया ने अहम भूमिका निभाई ।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पनकी पावर हाउस प्लांट से उप प्रबंधक ललित गौतम, अधिशासी अभियंता सौरभ विजय, सहायक अभियंता पुनीत शर्मा, बाजार से व्यापारीगड़ संभू शर्मा, आशीष त्रिवेदी बउन्न साविता, सनी साविता, अमरनाथ कुशवाहा , बब्बू मिश्रा, रामराज,आदि लोग उपस्थित रहे।