महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देशन में अनारण हेतु शेष अभियोगो में वांछित/इनामियाँ अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इस्तयाक पुत्र स्व इकबाल निवासी डूडा कालोनी रतनपुर, रजनीश कुमार पुत्र राजकिशोर निवासी केसा चौराहा रतनपुर थाना पनकी बताया हैं। पकड़े गये अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यावाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक यूटी नीरज कुमार, महेश सरोज शामिल रहे।