AMARSTAMBH

पनकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 02 आरोपी को किया गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया । पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजीव तिवारी पुत्र रामबहादुर तिवारी निवासी नौरैया खेड़ा हनुमान मंदिर थाना गोविंद नगर, पुनीत कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र रामआश्रय शर्मा निवासी रतनपुर कालोनी थाना पनकी बताया हैं। पकड़े गये अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक यूटी शैलेंद्र कुमार रजौरिया, दुर्गेश शुक्ला, प्रभात मिश्र, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार शामिल रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads