महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पनकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पनकी थाना निवासी अतीक अहमद, हसन बाबू, नसीम, शिवम कुमार, अनिल गौतम बताया हैं। पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक यूटी अफरोज अहमद, उपनिरीक्षक यूटी शैलेन्द्र कुमार राजौरिया, हेंड कांस्टेबल आदेश कुमार, हेंड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह शामिल रहें।
Post Views: 188