महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर कमिश्नरेट पश्चिमी डीसीपी के दिशा निर्देशन में पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह की टीम और सर्विलांस टीम ने कुछ दिन पूर्व पनकी के लॉजिस्टिक पार्क से लगभग 04 करोड़ कीमत की निकिल चोरी का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्जीय गिरोह के पांच सदस्यों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया है। पांच अन्य की तलाश जारी है।
डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पनकी थानाक्षेत्र में करीब 04 करोड़ कीमत की निकिल प्लेटों की तलाश में कानपुर पुलिस की चार टीमों को लगाया गया था । जिसमें 280 कैमरों की मदद से और सर्विलांस टीम की सहायता से कानपुर पुलिस इन शातिर अंतरराज्यीय चोरों तक पहुंच सकी। पकड़े गए गिरोह के पांच शातिर अभियुक्तों में कृष्ण सिंह निवासी जिला भिवानी हरियाणा, ईश्वर सिंह निवासी जिला हिसार, राजकुमार निवासी जिला भिवानी हरियाणा, विनय शुक्ला निवासी सोनिया विहार दिल्ली, सुमित उर्फ मित्ती निवासी जिला रोहतक को महम चीनी मिल अण्डर पास के पास से सर्विस लाइन थाना क्षेत्र महम जिला रोहतक से चोरी किये गये माल व वाहन के समेत गिरफ्तार किया है। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि अन्य पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहा है ।