महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पनकी इलाके में एक क्रिकेट कोच पर नाबालिग खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी कोच नीरज वर्मा पर आरोप है कि उसने 12 साल की किशोरी को अपने घर ले जाकर कॉफी में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके अलावा, उसने किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक गाली गलौज भी की।
पीड़ित किशोरी ने अपने घरवालों को पूरी बात बताई, जिसके बाद लड़की की मां और चचेरे भाई ने पनकी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कोच नीरज न्यू स्टार एकेडमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग देता था। पीड़ित किशोरी भी इसी एकेडमी में ट्रेनिंग लेती थी। सूत्रों के अनुसार आरोपी कोच ने किशोरी को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया और उसके साथ गाली गलौज भी की। कोच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी कोच को गिरफ्तार करेगी।