AMARSTAMBH

पनकी हाउस ओनर्स एसोसिएसन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं विराट हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न

महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
शनिवार दिनांक 29 मार्च 2025 को श्री रामलीला पार्क सी ब्लाक पनकी में शाम 5:00 बजे से होली मिलन समारोह एवं विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पनकी मंदिर के महामंडलेश्वर बाबा कृष्णदास जी महाराज ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आये हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत महेश पाल (अध्यक्ष) पनकी हाउस ओनर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया एवं माल्यार्पण वी के सिंह द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश से पधारे हास्य कवि अजय द्विवेदी, मोहन सिंह कुशवाहा, शालिनी पाण्डेय (इलाहाबाद), ध्रुव त्रिपाठी (उन्नाव) एवं धीरज सिंह (चन्दन) द्वारा हास्य कवि संध्या का आयोजन किया गया। सभी पधारे कवियों का हाउस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा माल्यार्पण एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में पधारे विशिष्ट अतिथियों का स्वागत ललित कुमार उपाध्याय (महामंत्री) द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। मंच पर आशीर्वाद देते हुए दिनेश बाजपेई, आरती त्रिपाठी (पार्षद) एवं सम्राट विकास द्वारा नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की और उम्मीद जाहिर की कि नई टीम पनकी हाउस ओनर्स एशोसिएशन की प्रगति मे चार चांद लगायेगी और पनकी क्षेत्रवासियो के साथ आपसी कटुता, ईर्ष्या-द्वेष भुलाकर सौहार्द , एकता, भाईचारा एवं दिलों में नई चेतना जागृत करेगी। अन्त में सभी लोगों ने फूलो की होली खेली गई। कार्यक्रम में डॉ ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, ओ पी सिंह चौहान, विनय अग्रवाल, अशोक दुबे, प्रकाश चन्द्र वर्मा, साहबदीन यादव, एसपी सचान, शिवपाल सिंह, संजय सचान, एसके दुबे सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस के शुक्ला (वरिष्ठ सलाहकार) और वीरेन्द्र कुमार (कोषाध्यक्ष) ने कार्यक्रम की सफलता की कामना की एंव समारोह का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन वी के सिंह ने किया

सम्बोधित करते हुए महामंत्री ललित कुमार उपाध्याय

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads