पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर मे कॉंग्रेस जनों ने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के खिलाफ ईडी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चार्जशीट लगाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
ईडी सी आई डी का दुरुपयोग बन्द करो, सत्ता का दुरुपयोग बन्द करो लिखी तख्तियां लेकर कॉंग्रेसी तिरंगे झंडों के साथ सैकड़ों की संख्या मे तिलक हॉल से निकले और मोदी सरकार मुर्दाबाद, तानाशाही मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बड़े चौराहे बड़ा डाक घर घेरने के लिए आगे बढ़े।एसीपी
कोतवाली आशुतोष और प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडे भारी पुलिस बल के साथ कॉंग्रेसीयों को रोकने के लिए जूझे।कॉंग्रेसयों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने पीएसी भी बुला ली।
नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप शुक्ला के नेतृत्व में कॉंग्रेस कार्यकर्ता पुलिस का बैरिकेडिंग तोड़ते हुए बड़े चौराहे के पास पहुंच गए तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कॉंग्रेसयों को कोतवाली मे धकेलकर अंदर करना चाहा जहां पर पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की हुई आखिरकार पुलिस ने बल पूर्वक सबको कोतवाली के अंदर ले गयी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ,भूधर नारायण मिश्रा ,हर प्रकाश अग्निहोत्री, कृपेश त्रिपाठी,ईखलाक डेविड, युवक कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल माबुद् सिद्दीकी,एजाज रशीद, सतीश दीक्षित,विकास अवस्थी, जेपी पाल,अंकित कन्नौजिया ,संदीप मिश्रा,अतहर नईम,आनंद मेहरोत्रा,दादा शंकर दत्त मिश्रा, चंद्र मणि मिश्रा, शशिकांत दीक्षित,निजामुद्दीन खान,अमित पांडेय, सरदार कर्मवीर सिंह, सुशील सोनी, राकेश सिंह,नफीस अहमद, फहद अब्बासी,मोहित दीक्षित,महेंद्र भदौरिया,प्रियांशु मिश्रा, प्रदीप द्विवेदी, राजेंद्र बाल्मीकि,अमिताभ मिश्रा,दीपक त्रिवेदी बल्ली, फूजैल जामी ,अनिकेत बाल्मीकि,रितेश यादव ,आलोक दुबे, रामप्रकाश तिवारी ,आजाद बौद्ध, बीके सिंह संदीप निषाद आदि कॉंग्रेस जन कोतवाली के अंदर धरने पर बैठ गए और राहुल गाँधी जिंदाबाद सोनिया गाँधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।इसी बीच कुछ कॉंग्रेसी कृपेश त्रिपाठी के साथ बड़ा चौराहा स्थित डाक घर पहुंच गए जिनमे विजय त्रिवेदी, अवनीश सलूजा, मुकेश दुबे, नरेंद्र चंचल, राकेश साहू, नागेंद्र यादव, रितेश यादव, अब्दुल माबुद् ,रामजी श्रीवास्तव,आदि प्रमुख रूप से रहे!लगभग डेढ़ घंटे कोतवाली के अंदर हंगामा चलने के बाद कोतवाली आशुतोष ने जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल जी के विरुद्ध जब कोई साक्ष्य नहीं मिला तो मोदी सरकार ने एक फर्जी चार्जशीट दोनों के विरुद्ध लगायी है जिसका पूरे देश का कॉंग्रेस कार्यकर्ता आंदोलित है और राहुल गाँधी का प्रत्येक सिपाही इस निरंकुश तानाशाह सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्षरत रहेगा।इसके बाद कॉंग्रेसी नारे बाजी करते हुए कोतवाली से निकले! प्रदर्शन मे हाजी वसीक,संतोष पाठक, सजल तिवारी,राजकुमार यादव,इज्हारुल अंसारी, कैलाश पाल, नरेंद्र चंचल, श्याम देव सिंह, दिनेश बाजपेई, प्रतीक शर्मा शाकिर उस्मानी, जावेद ईदरिसी,सौरभ सौजन्य, हर्षित आजाद,अनुज शर्मा,अमिताभ मिश्रा, पीडी साहू, फूल चंद्र रावत,राजेंद्र रावत,मुकेश निषाद,सोने लाल गौतम,तूफैल अहमद,अफताब हासन, अमित पटेल,मुकेश दुबे ,दीपक धवन,मान सिंह यादव, रामजी दुबे, सुशील तिवारी, सुधीर साहू,इम्तियाज रईस, आदि लोग रहे!