
रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
जलेसर
नगर पालिका परिषद प्रशासन के द्वारा निर्वाचित सदस्यों को पालिका प्रांगण में कुर्सी उपलब्ध न कराये जाने पर भड़के सभासद पालिका अध्यक्ष के कार्यालय में धरती पर बैठे
पालिका सभासद
पालिका सभासद पति जेपी सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे के कार्य में लीपा पोती की गई है सर्वे का कार्य ईमानदारी से कराया जाए जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके सभासदों के द्वारा शिकायत की गई थी तो पालिका अधिकारियों का जवाब था अब इसमें कुछ भी नहीं हो सकता वही उन्होंने चेतावनी दी कि सभासदों के लिए एक कमरे की एवं कुर्सियां की व्यवस्था कराई जाए वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का दोबारा से सर्वे कराया जाए अन्यथा सभासद आंदोलन के लिए विवश होंगे एक दिवसीय आमरण किया जाएगा यह समस्या का समाधान ना हुआ तो आमरण अनशन अनिश्चित कालीन मैं बदल जाएगा
इस दौरान सभासद राहुल वाल्मीकि राजीव वाल्मीकि नवीन गुप्ता सनी कुशवाहा देवेश शर्मा वीरेंद्र कुमार दिनेश कुमार ऋषि कुमार हरिशंकर महफूज खान रोमेश बुंदेला मोहसिन अली सहित अन्य सभासद मौजूद थे