जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के अवसर पर आयुष मंत्रालय के सहयोग से पितामह फाउंडेशन के तत्वावधान में व्यायाम शाला, सिंधु नगर, मुरलीपुरा में योग शिविर का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष मेनका शर्मा ने बताया कि योग शिविर का संचालन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। योग शिक्षिक सुशील अग्रवाल और प्राण योग प्रचारक उमेश शर्मा ने प्रतिभागियों को प्राणायाम एवं विभिन्न योगासनों की जानकारी दी और अभ्यास करवाया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद राधेश्याम शर्मा, सुरेश जांगिड़, छबल दास नवलानी, रेखा सेन, थानेश्वर शर्मा, अंकित प्रधान, सुमन गुप्ता सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने योग दर्शन की उपयोगिता को समझा और सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। श्रेष्ठ योगाभ्यास करने वालों को सम्मानित करने हेतु ट्रॉफियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर पितामह फाउंडेशन द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए पौष्टिक अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिसमें अंकुरित मूंग, मोठ, चना, बाजरा व ताजे फल शामिल थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी ने फाउंडेशन की सराहना की।

