कानपुर देहात (अमर स्तम्भ)। पीडीए एसोशिएशन प्रदेश संयोजक अशोक यादव ने जनपद कानपुर देहात के तेज तर्रार युवा नेता समाज में प्रतिष्ठित छवि पूर्व जिला पंचायत सदस्य
श्री मनीष कमल, पुत्र स्व श्री रामकिशोर, श्यामपुर, वि०ख० सरवान खेडा, कनपुर देहात। को बनाया पीडीए एसोशिएशन कानपुर देहात का युवा संयोजक मनीष कमल को युवा संयोजक बनाए जाने पर जनपद में हर्ष की लहर इस अवसर पर पीडीए संयोजक उत्तर प्रदेश श्री अशोक यादव ने संगठन के पदाधिकारी सहित मनीष कमल को मिठाई खिलाकर मनोनयन पत्र सौंपा।
अशोक यादव ने कहा कि मनीष कमल जैसे जुझारू तेज तर्रार लोग हर समय समाज हित में खड़े रहने वाले तथा समाज की आवाज को बुलंद करने वाले प्रतिभाशाली लोगों की आवश्यकता हमेशा संगठन को रहेगी संगठन प्रत्येक दशा में मनीष कमल के साथ है तथा मनीष कमल को आश्वासन दिया कि हर समय समाज की आवाज को बुलंद करने में पूरा उत्तर प्रदेश का संगठन उनके साथ खड़ा है मनीष कमल समाजहित के लिए कार्य करें उनकी शुभकामनाएं मनीष कमल के साथ है।
हर्ष व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष चौधरी शिशुपाल सिंह, पूर्व प्रधान वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र सिंह,एक सिंह,अजीत यादव पूर्व प्रधान,मातादीन निराला प्रताप सिंह पप्पू प्रधान बिवाइन पूर्व प्रधान प्रेम सेवक यादव, जीतूं दिवाकर, पंडित दिनेश शर्मा रामकुमार कुरील, राजुकमार गौतम पूर्व प्रधान, डॉ अशोक यादव, मिंटू रैदास, आशीष सविता आदि लोग मौजुद रहे।