
महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम और गिरोहबंद नियमावली पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने किया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध विपिन कुमार मिश्रा और अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर भी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त निदेशक अभियोजन, कमिश्नरेट लखनऊ अवधेश कुमार सिंह ने अधिनियम के प्रावधानों और कानूनी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। इस कार्यक्रम में अपर निदेशक अभियोजन सुरेश चंद्र पाठक, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी अजय श्रीवास्तव, अभियोजन अधिकारी डॉ. लवलेश कुमार एवं सभी जोनों के पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त सहित सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।