महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । 3 मार्च सोमवार शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने आज थाना चकेरी क्षेत्र के रामादेवी चौराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग जैसी समस्याओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौराहे पर सुगम यातायात संचालन के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने खासतौर पर सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने, ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन और अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
सख्त कार्रवाई के निर्देश..!
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से चौराहे की निगरानी करे और जाम की समस्या को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क किनारे अनधिकृत ढंग से वाहन खड़े करने वालों पर चालान किया जाए।
यातायात जागरूकता अभियान पर जोर पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने और लालबत्ती जंप करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस अधिकारी, चकेरी थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थित यातायात प्रबंधन की रणनीति लागू करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को सुगम यातायात का लाभ मिल सके।