AMARSTAMBH

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा नवचयनित आरक्षियों के प्रारंभिक प्रशिक्षण (JTC)/ व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया

महेश प्रताप सिंह

कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर नगर स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस के नवचयनित आरक्षियों के प्रारंभिक प्रशिक्षण (JTC) के दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा एवं अनुशासनात्मक व्यवस्था की समीक्षा की गई।

पुलिस आयुक्त द्वारा स्वच्छ बैरक, शौचालय, गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पेयजल, समय पर चिकित्सकीय सुविधा एवं प्रशिक्षण परिसर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी और आवश्यक सुधारात्मक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads