AMARSTAMBH

पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह ने पनकी थाने में नवनिर्मित कार्यालय का किया उद्घाटन

महेश प्रताप सिंह

कानपुर (अमर स्तम्भ)। पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह द्वारा थाना पनकी में जन सहयोग से नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यह थाना पनकी के विकास और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह ने इस अवसर पर सभी सहयोगियों और आम जन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह भवन थाना पनकी के विकास और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसके लिए आम जन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इस दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदया द्वारा थाना परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवन का निरीक्षण किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं थाना का निरीक्षण कर प्रचलित रजिस्टर,अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश- निर्देश दिए । इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी व थाना पनकी क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads