AMARSTAMBH

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने अधिकारी/कर्मचारियों को दिलायी शपथ

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त पूर्वी कार्यालय पर सभी अधिकारी/कर्मचारियों गणों को मतदाता शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष, निर्भीक, और स्वतंत्र रूप से मतदान करने का संकल्प दिलाया व लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर सभी को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने और अन्य नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र में जनभागीदारी को सुनिश्चित करना है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads