महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों की धर-पकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी दक्षिण के निर्देशन में थाना गुजैनी पुलिस को सफलता मिली है, बीते दिनों घर में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपितों राहुल कुमार, कपिल गुप्ता, हरभजन और अमन सिंह को करीब 70 कैमरो को देखने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से इन्वर्टर, स्टेपलाइज़र, दो सिलेंडर, स्टेप लाइज़र, ब्लोअर के साथ चोरी में प्रयुक्त ऑटो भी हुआ बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस ओ गुजैनी विनय तिवारी, उप निरीक्षक भूप सिंह, राहुल कुमार, पुष्पेंद्र और राहुल यादव की अहम भूमिका रही।