कमिश्नरेट कानपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य
महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 25-02-2025 को रात्रि 9:00 बजे, कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक महिला माल रोड पर सड़क किनारे बैठी है और अपना नाम-पता नहीं बता पा रही है। थाना मोबाइल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित थाने लाया।जांच के दौरान महिला की पहचान रेखा शाह (उम्र 57 वर्ष), पत्नी चंद्र प्रसाद शाह, निवासी मिल एरिया धनुष पथ, जनकपुर धाम-11, जिला धनुषा, नेपाल के रूप में हुई। वह अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए दिल्ली जा रही थीं, लेकिन कानपुर रेलवे स्टेशन पर भटककर थाना फीलखाना क्षेत्र में आ गईं।पुलिस ने तत्काल उनके परिजनों से संपर्क किया, जो कानपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी तलाश कर रहे थे।परिजनों को थाने बुलाकर गुमशुदा महिला को उनके पति और बेटे के सुपुर्द किया गया।परिवार से मिलकर महिला के पति और बेटे ने गहरी राहत और खुशी जाहिर की।