
अमित कुमार, ब्यूरोचीफ
कासगंज ( अमर स्तम्भ )! शनिवार को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया, चार लूटरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 38 हजार नगद, दो मोबाइल, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है, पुलिस ने पूछताछ के बाद लुटेरों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, एएसपी राजेश भारती ने पुलिस सभागार में जानकारी देते हुए बताया, कि 9 मार्च को संजीव कुमार मिश्रा, निवासी ग्राम खिलोरा, जब पटियाली कस्बे में अपनी खाद की दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तब बूढ़ी गंगा के पास दो अज्ञात लुटेरों ने उनका बेग छीन लिया, जिसमें दुकान की चाबी और पैसे थे, वहीं 27 मार्च को नगला बरेठी निवासी मोहम्मद आयुब स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे, तभी सुजावलपुर के पास लुटेरे उनका थैला लूट कर फरार हो गए, यह दोनों घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थीं ! एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने 29 मार्च की सुबह ढपाली तिराहे के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया, आरोपियों की पहचान, शिशुपाल, राजू, मकरकंद और बॉबी के रूप में हुई है, जो बल्हारपुर थाना सिढ़पुरा के मूल निवासी हैं, और फिलहाल सबलपुर- थाना पिसावा जिला अलीगढ़ में रह रहे थे, लुटेरों ने स्वीकार किया कि वह पहले कासगंज में रहते थे, लेकिन अब अलीगढ़ में ठिकाना बना लिया है, वे कासगंज आकर लूट की वारदात को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे, एएसपी ने बताया कि ये सभी शातिर अपराधी हैं इनके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं, न्यायालय में पेशी के बाद चारों को जेल भेज दिया गया !