AMARSTAMBH

पुलिस लाइन में हुआ साप्ताहिक परेड का आयोजन, एसपी ने ली परेड की सलामी,

अमित कुमार, ब्यूरोचीफ

कासगंज ( अमर स्तम्भ ) ! पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साप्ताहिक परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया गया, तथा परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउंड में दौड़ लगवाई गई, साथ ही पुलिस कर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए संपूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गई, तत्पश्चात महोदया द्वारा क्वार्टर गार्द, परिवाहन शाखा, यूपी 112 पीआरबी, भोजनालय, बैरिक आदि का निरीक्षण किया गया, यूपी 112 पीआरबी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट, आदि का निरीक्षण कर उपकरणों के नियमित साफ – सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए, विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर समस्त रजिस्टर्स, अभिलेखों के व्यवस्थित रख – रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने एवं बेहतर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया है, इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु श्री अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री रविंद्र मलिक, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे !

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads