महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना क्षेत्र काकादेव के रेव मोती तिराहा एवं देवकी चौराहा पर यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात के प्रवाह को बाधारहित बनाए रखने, चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों की सक्रियता बढ़ाने, और सड़क पर अनावश्यक जाम के कारणों को समाप्त करने के लिए विशेष निर्देश दिए। साथ ही, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों के पालन और हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर जोर दिया।
इस दौरान क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने और यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी काकादेव व टीएसआई यातायात सेन्ट्रल मौजूद रहे।
Post Views: 9