AMARSTAMBH

पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार, करने में बाँकीमोंगरा पुलिस नहीं दिखा रही है रुचि

कोरबा -पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार, करने में बाँकीमोंगरा पुलिस नहीं दिखा रही है रुचि पुलिस ने लगभग एक माह से फरार चल रहे पोक्सो एक्ट के आरोपी साहिल कुमार उर्फ (भोला) पिता स्वर्गीय जितेंद्र कुमार को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाया है आरोपी पर 9 मार्च को जिले के कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाकी मोगरा थाना में दर्ज BKI-CRIME. NO.43/25 v-1 धारा 64(2)(m)69; बी एन एस 4;6 पोक्सो एक्ट उक्त मामले में थाना प्रभारी बाकीमोगरा तेज कुमार को जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया इस पर थाना प्रभारी ने फोन रिसीव नहीं किया पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपी को पकड़ने में बाकी मोगरा पुलिस रुचि नहीं दिखा रही है आरोपी को पकड़ने में पुलिस क्यों विवश है यह समज से परे है देखने वाली बात है कि आरोपी को बाकीमोगरा पुलिस कब तक सलाखों के पीछे पहुंचाती है।12

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads