AMARSTAMBH

प्रकृति को समर्पित फादर्स डे: अग्रवाल परिवार का संकल्प

जयपुर। फादर्स डे के अवसर पर अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. द्वारा “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ” अभियान के तहत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रहलाद राय अग्रवाल ने आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए “कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें का संकल्प दिलाया। उन्होंने पोस्टर के माध्यम से पौधरोपण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह शपथ ली कि वे न केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी करेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस विशेष मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले), श्रीकांत गोयल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, विकास गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पुष्पा देवी अग्रवाल, टीना अग्रवाल, नमीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, जिया अग्रवाल सहित समाज के अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने अग्रवाल परिवार द्वारा किए जा रहे इस पर्यावरणीय प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की और इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण को बढ़ावा देना था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि जिस प्रकार पिता हमें छांव व सुरक्षा देते हैं, उसी प्रकार पेड़ भी जीवनदायिनी छाया प्रदान करते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads