AMARSTAMBH

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान आस्था का प्रमुख केंद्र:-विधायक इंद्र साव


बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मन की चेतना को स्थिर कर साक्षात् भगवान के दर्शन कराने वाला संस्थान है, यहां पर आने के बाद मोह माया,तेरा मेरा जैसे विचार नहीं आते,,उक्त बाते विधायक इंद्र साव ने राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही।
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजनीतिज्ञ सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं
नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु मेरी प्राथमिकताएं विषय पर भाग्य विधाता भवन में उपस्थित लोगों को विधायक इन्द्र साव मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित कर रहे थे।विधायक श्री साव ने कहा कि शतप्रतिशत स्वछता एक बडी चुनौती है सरकार योजनाए बनाती है उसे धरातल पर अमल मे लाने हम सब का प्रयास दायित्व है। बिना भेदभाव के नगर के विकास और सौंदर्यता को बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सब की सहभागिता पर निर्भर है । जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए हम सब को धरातल पर देखने की आवश्यकता है,सरकार आते जाते रहती और अधिकारी भी बदलते रहते है लेकिन हम सब यही रह जाते है हमें शहर विकास और नगर के सौंदर्यीकरण के लिए राजनीति का चश्मा हटाने की सख्त आवश्यकता है,तब कही हम अपने शहर के विकास की गाथा बुन सके। विधायक श्री साव ने इस दौरानअपने चार बार के पार्षद कार्यकाल की उपलब्धि और अनुभव को बताते हुए कहा कि जनता पालिका अध्यक्ष और विधायक के पास बहुत कम पहुंचती है क्योंकि उनके वार्ड का पार्षद जितनी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा,उतना ही तेजी से उस वार्ड का ना केवल विकास होगा बल्कि शहर विकास का पहिया भी वही से घूमना चालू हो जाएगा। विधायक साव ने
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय को आध्यात्म के साथ नैतिक शिक्षा का बड़ा केंद्र मानते हुए इस प्रकार के आयोजनों के लिए संस्था की प्रशंसा की।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads