कानपुर (अमर स्तम्भ)। वरिष्ठ समाजसेवी अशोक यादव ने पीडीए जनजागरुकता अभियान के तहत चौपाल आयोजित किया, जिसमें लोगो ने किया गर्मजोशी से स्वागत किया
कैरानी,भक्तिनपूर्वा,केशरीनिवादा, हरदियानाला,गहलों,ऩरसूजा, अन्दाया,पुत्तीपुरवा आदि गांवों का किया दौरा
प्रदेश संयोजक पीडीए एसोशिएशन अशोक यादव ने गांव गांव जाकर मान्यवर कांशीराम जी की जयंती के अवसर पर कांशीराम जी को पुष्प अर्पित करके पीडीए जन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित चौपाल में एकजुटता का संदेश दिया सभी समाज के लोगों होली की शुभकामनाएं दी तथा आपस में एकजुट होकर आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया
इस कार्यक्रम के दौरान ए के सिंह, रामचंद सिंह पूर्व प्रधान, सरनाम सिंह जिला अध्यक्ष मजदूर सभा, विष्णु गौतम,प्रदीप यादव पूर्व प्रधान, मानसिंह पूर्व प्रधान केशरीनिवाद, जगरूप सिंह पूर्व अध्यापक,रतिराम राजपूत,मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह मौजीलाल कुशवाहा पूर्व प्रधानाचार्य गहलों,शरद वर्मा, बी.के पूर्व प्रधान आदि लोगों ने चौपाल में पीडीए संगठन को मजबूत करने तथा समाज में एक दूसरे के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।