
अवधेश यादव बरेली मंडल प्रभारी
आंवला /बरेली——- आंवला तहसील परिसर में प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा एवं सुशासन नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और एसडीएम नहाने राम, ब्लाक प्रमुख मझगवां यशवंत सिंह, चेयरमैन सैय्यद आबिद अली सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की सभी वक्ताओं और पशुधन मंत्री ने उपलब्धियां और सफल महाकुंभ आयोजन पर वीडियो प्रदर्शन किया और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्रों को टैबलेट का भी वितरण किया गया। प्रदेश सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान कार्यक्रम में अलग-अलग विभाग ने अपने-अपने विभाग के सजाकर स्टाल लगाए जिसमें वन विभाग के अधिकारीगण व बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में अपना विभागीय स्टॉल लगाया जिसमे परिषदीय विद्यालयों में चलने वाली सभी योजनाओं को दर्शाया गया । पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्टॉल की तारीफ करते हुए बोला कि सरकारी विद्यालय अब किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं यहाँ बच्चे डिजिटल साक्षरता के साथ संस्कारों से भी पोषित हो रहे हैं । स्टॉल लगाने में मुख्य भूमिका सुमन माथुर,सोनम गुप्ता, किरन राणा , सारिका सक्सेना अध्यापकों की रही। वहीं वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, कृषि विभाग आदि समेत समस्त विभागों के स्टॉल लगाए गए।
कार्यक्रम में तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, सभी नायब तहसीलदार, मीना मौर्य, वीर सिंह पाल, वेद प्रकाश यादव, जय गोविंद सिंह, इतिहासकार गिरिराज नंदन गुप्ता, उषा सतीजा, प्रभाकर शर्मा, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, वीना रस्तोगी समेत तहसील का समस्त स्टाफ, अधिवक्ता और नगर के नागरिक मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा