AMARSTAMBH

प्रधानमंत्री से अंबेडकर जयंती पर जिला न्यायालयों में अवकाश की मांग

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ)। अधिवक्तागण प्रधानमंत्री से अंबेडकर जयंती पर जिला न्यायालयों में भी अवकाश की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा कि भारत सरकार ने संविधान रचयिता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में भी 14 अप्रैल को अवकाश है। किंतु जिला न्यायालय खुले है जिला न्यायालयों के खुले होने से देश का एक बड़ा वर्ग ( जिला न्यायालयों के अधिवक्ता और वादकारी) जयंती समारोह को जिस हर्षोल्लास से मनाना चाहते हैं वैसे नहीं मना पाते है।जयंती समारोह को विधिवत मनाने के लिए जिला न्यायालयो में भी अवकाश होना चाहिए। हम पूर्व में भी आपसे अवकाश की मांग करते रहे है!समानता के पक्षधर रहे डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती पर उच्चतम न्यायालय बंद उच्च न्यायालय बंद किंतु जिला न्यायालय खुले यह बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की समानता की परिकल्पना के विपरीत है
हमारी प्रधानमंत्री से मांग है कि आप अपने पद और गरिमा का प्रयोग करते हुए 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर जिला न्यायालयों में भी अवकाश घोषित करा हम सबको जयंती समारोह विधिवत मनाने का मौका प्रदान करें।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रतिवेदन प्राप्त कर कहा कि आप का प्रतिवेदन आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से शेष बाजपेई राकेश सिद्धार्थ हरी शुक्ला आयुष शुक्ला कमलेश गौतम राजीव लोचन दिनेश राम अजीत यादव भगवत दास विजय कुमार प्रेम शंकर मिश्र विनीत शर्मा सतीश त्रिपाठी अभय शर्मा मनीष कुरील प्रियम जोशी सचिन गुप्ता वीर जोशी आदि रहे!

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads