AMARSTAMBH

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वाराजारी समन के आधार पर प्रदेश महामंत्री द्वारा बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराये जाने के बावजूद घंटों बिठाए जाने और पुनः बुलाये जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुशार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गार्डन चौक में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय भारतीय जनता पार्टी का आनुसांगिक संगठन की भांति कार्य कर रहा है।और हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस पार्टी निरंतर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दंतेवाड़ा के लोहा खदानों को नीलाम करने वाली है नगरनार का संयंत्र नीलाम करने वाली है । हर ओ आवाज जो बस्तर से उठ सकती है हर ओ नेता जो विरोध का नेतृत्व कर सकती है ऐसे हर नेता को निशाने पर लेकर मोदी के दोस्तों का रास्ता आसान बनाने की साजिश की जा रही है जिसका पुरजोर विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है।उक्त अवसर पर राकेश वर्मा,रूपेश ठाकुर, विक्रम पटेल, प्रभाकर मिश्रा, राजा तिवारी,सुरेंद्र जायसवाल, दीपक साहू, सुभाष राव, मनोज प्रजापति, गोविंद पात्रे, रविन्द्र नामदेव, सलमान शेख,लखेश साहू,सुखदेव साहू,धर्मेंद्र वर्मा,अनिल साहू,संदीप साहू,अभिषेक पटेल, नीलेश बंजारे,गोल्डी मोरइया,अर्जुन सेन,प्रवीण सेन,ईश्वर कुर्रे,आयुष भतपहरी,कृष्ण टंडन,राजा रजक,भोला बांधे, केशव कोशले,कुलेश्वर गेंड्रे,सोहन गेंड्रे, त्रिवेद चतुर्वेदी,अजय भारती, मिथुन शिंदे,मुकेश कुर्रे,अनिल मार्कण्डेय, मदन कुर्रे, कमलेश्वर यदु, सोनू ठाकुर,शादाब चौहान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads