AMARSTAMBH

प्राथमिक शाला बाला में भव्य तरीके से मनाया गया साला प्रवेश उत्सव…..


एमसीबी -दिनांक 30/ 6/ 2025 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला बाला में शाला प्रवेश उत्सव का शानदार आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य जयकरन सरपंच रामनारायण श्री मती अनीता फरमानिया एवम ग्राम पंचायत पेंड्री के पटेल ध्यानचंद राय साला प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूरनलाल एवं अन्य सदस्य के उपस्थिति में नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा करा कर शाला प्रवेश कराया गया साथ ही श्री मती अनीता फरमानिया के द्वारा सभी बच्चों को स्कूल बैग कॉपी का वितरण किया गया शासन की योजना अनुसार निशुल्क पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। साथ ही सभी बच्चों को आज शानदार भोज का आनंद प्राप्त हुआ सभी हर्षोल्लास के साथ आज कार्यक्रम में भाग लिए सभी का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माध्यमिक शाला प्रधान पाठक दिलीप कुमार गुप्ता रमेश चौधरी मनीष चंद्र पांडे जयप्रकाश तिवारी परसराम वर्मा महीलाल सिंह प्रीत सिंह एवं अन्य सभी का सहयोग प्राप्त रहा।

उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी कि रिपोर्ट

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads