AMARSTAMBH

फतेहपुर के बड़नपुर में कर्तव्यनिष्ट समाजसेवियों का हुआ सम्मान

इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने किया जिला अध्यक्ष फतेहपुर का मानो नयन।

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। फतेहपुर जनपद में आयोजित पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए और चुनौतियों पर खुलकर बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि उन्हें समान अवसर दिए जाएं, तो वे अपराध, राजनीति, खेल या किसी भी बीट पर शानदार रिपोर्टिंग कर सकती हैं।
सम्मेलन की मुख्य अतिथि कौटिल्य शुक्ला एवं वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर त्यागी ने कहा कि जब भी पत्रकारों को चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं, उन्होंने खुद को बेहतरीन साबित किया है। उन्होंने कहा, “जरूरत सिर्फ मौके की है। यदि समान अवसर मिलें, तो पत्रकारिता में अधिवक्ताओं एवं समाजसेवी पूर्व सैनिक सभी देश वासियों को जागृत कर सकते हैं। फतेहपुर में आयोजित भव्य समारोह, में जागेश्वर फौजी को इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब का राष्ट्रीय महासचिव पद से सम्मानित किया गया। बता दें कि फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में गाजीपुर रोड स्थित बड़नपुर चौराहे पर इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के तत्वावधान में कर्तव्यनिष्ठ लोगों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन जागेश्वर फौजी और उनकी टीम द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक फौजी कंपलेक्स के संस्थापक जागेश्वर फौजी जिन्होंने समाज के प्रति योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जागेश्वर फौजी ने समाजसेवियों और विशिष्ट व्यक्तियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस दौरान मंच पर मुख्य अतिथि कोटेश्वर शुक्ल , उमाशंकर त्यागी,आर सी मिश्रा,ने मंच की शोभा बढ़ाते हुए कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए जागेश्वर फौजी के कार्यो की सराहना किया, इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब की नवगठित जिला कोर कमेटी को राष्ट्रीय कोर कमेटी के प्रेसीडेंट अधिवक्ता उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष राज बहादुर धुरिया द्वारा सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और उपस्थित सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब की सदस्यता दिलाई गई और उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष हरिशंकर सिंह चौहान , शाह आलम वारसी और मोहम्मद हारून को अंग वस्त्र, एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष कैप्टन पीतांबर सिंह, इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों, एवं कार्यकर्ताओं ने जागेश्वर फौजी को हार, गमछा और संगठन की कैप पहनाकर सम्मानित किया। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कमेटी ने शाह आलम वारसी को फतेहपुर जिले का जिला अध्यक्ष और जागेश्वर फौजी को राष्ट्रीय महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) नियुक्त करने की घोषणा करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम उपरांत सभी सदस्यों एवं जनसमुदाय ने संयुक्त रूप से लंच करते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए समिति को मजबूती प्रदान करने और मिल कर कार्य करने में सहमति जताई।इस भव्य समारोह में इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष राजबहादुर धुरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी राष्ट्रीय सचिव • एसके मिश्रा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पप्पू यादव, श्याम कुशवाहा, आकाश वर्मा, गौरव त्रिवेदी, प्रयागराज से राजकुमार , भारती, कैप्टन मेवालाल वर्मा, सूबेदार राज किशोर बाजपेई, हवलदार महेंद्र सिंह कछवाहा, डॉक्टर अश्विनी कुमार शुक्ला, डॉक्टर बृजेंद्र कुमार मिश्रा, चंद्रभान सिंह त्यागी, शाह आलम वारसी, एडवोकेट अभिषेक, संतोष कुमार प्रजापति, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद फरहान आलम और रमेश बाबू आदि सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads